2016-12-14

स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना

ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना,
कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना।
वो अपने बाल खुद न काढ पाना,
पी टी शूज को चाक से चमकाना।
वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना,
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना।
वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना।
वो Prayer के समय Class में ही रुक जाना।
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना।

2016-12-13

सरकार व्यापारी से ही चलती है

एक व्यापारी अकबर के समय मे बिजनस करता था महाराना परताप से लडाई  की वजह से अकबर कंगाल हो गया और व्यापारी  से कुछ सहायता मांगी,  व्यापारी ने अपना सब धन अकबर को दे दिया तब अकबर ने उससे पुछा कि तुमने इतना धन कैसे कमाया सच सच बताओ नहि तो फांसी दे दुंगा। मारवाडी बोला जहांपनाह मेनै यह सारा धन कर चौरी और मिलावट से कमाया है। यह सुनकर अकबर ने बीरबल से सलाह करके व्यापारी  को घौडो के अस्तबल मे लीद साफ करने की सजा सुनाई।  व्यापारी वहां काम करने लगा।

दो साल बाद फिर अकबर लडाई मे कं
गाल हो गया तो बीरबल से पुछा अब धन की व्यवस्था कौन करेगा। बीरबल ने कहा बादशाह उस व्यापारी से बात करने से समस्या का समाधान हो सकता है। तब अकबर ने फिर व्यापारी  को बुलाकर अपनी परेशानी बताई तो  व्यापारी  ने फिर बहुत सारा धन अकबर को दे दिया। अकबर ने पुछा तुम तो अस्तबल  मे काम करते हो फिर तुम्हारे पास इतना धन कहां से आया सच सच बताओ नहि तो सजा मिलेगी।   व्यापारी   ने कहा यह धन मैने आप के आदमी जो घौडों की देखभाल करते है उन से यह कहकर रिश्वत लिया है कि घौडे आजकल लीद कम कर रहै है इसकी शिकायत बादशाह को करुगां क्योंकि तुम घौडो को पुरी खुराक नहीं देते हौ ओर पैसा खजाने से पुरा उठाते हो। अकबर फिर नाराज हुआ और   व्यापारी  से कहा कि तुम कल से अस्तबल में काम नही करोगे। कल से तुम समुन्दर् के किनारे उसकी लहरे गीनो और मुझे बताऔ।

दो साल बाद

अकबर फिर लडाई में कंगाल
चारो तरफ धन का अभाव किसी के पास धन नहीं। बीरबल और अकबर का माथा काम करना बंद। अचानक बीरबल को  व्यापारी   की याद आई। बादशाह को कहा आखरी उमी्द व्यापारी  दिखता है आप की ईजाजत हो तो बात करू। बादशाह का गरूर काफुर बोला किस मुंह से बात करें दो बार सजा दे चुकें हैं। दोस्तो  व्यापारी  नै फिर बादशाह को ईतना धन दिया कि खजाना पूरा भर दिया। बादशाह ने डरते हुऐ धन कमाने का तरिका पूछा तो  व्यापारी  ने बादशाह को धन्यवाद दिया और कहा इस बार धन विदेश से आया है क्योकि मैने उन सब को जो विदेश से आतें हैं आप का फरमान दिखाया कि जो कोइ मेरे लहरे गिनने के काम में अपने नाव से बाधा करेगा बादशाह उसे सजा देंगें । सब डर से धन देकर गये और जमा हो गया।

कहानी का सार
सरकार  व्यापारी  से ही चलती है
💥🏆💥👍

चुटकुलों की बहार -- नोट बन्दी के बाद

कतारें थककर भी खामोश हैं,नजारे बोल रहे हैं।
नदी बहकर भी चुप है मगर किनारे बोल रहे हैं।
ये कैसा जलजला आया  है मेरे देशमें इन दिनों,
झोंपडी मेरी खडी है और महल उनके  डोल रहे हैं।।
परिंदों को तो रोज कहीं से गिरे हुए दाने जुटाने थे।
पर वे क्यों परेशान हैं जिनके घरों में भरे हुए तहखाने थे


salute to writer of this shayari!


शादी में डी जे वाला अचानक बेहोश होते होते बचा, क्योकि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक लडकी ने फरमाइस की
"भैया कोई पतंजलि का  रिमिक्स हो तो  बजाइये."  जो कानो के लिये हेल्दी हो.




पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे
पापा मत बोलना  
.
रिजल्ट के बाद ..
.
पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?  
.
पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप
होने का हक खो दिया है..

You  Start  Dying  Slowly आप मरने लगते हैं अगर

You  Start  Dying  Slowly

आप धीरे धीरे मरने लगते हैं,  अगर...
.
.
.
.
.
.
.
नोबेल पुरस्कार विजेता स्पेनिश कवि पाब्लो नेरुदा की कविता  "You  Start  Dying  Slowly" का हिन्दी अनुवाद...
आप धीरे धीरे मरने लगते हैं,
अगर आप करते नहीं कोई यात्रा,
अगर आप पढ़ते नहीं कोई किताब,
अगर आप सुनते नहीं जीवन की ध्वनियाँ,
अगर आप करते नहीं किसी की तारीफ़,
आप धीरे धीरे मरने लगते हैं,
जब आप मार डालते हैं अपना स्वाभिमान,
जब आप नहीं करने देते मदद अपनी,
न करते हैं मदद दूसरों की,
आप धीरे धीरे मरने लगते हैं,
अगर आप बन जाते हैं गुलाम अपनी आदतों के,

2016-12-10

Government given incentive for cashless transactions

Finance Minister Sri. Arun Jaitely announcement Today for giving incentive to do cashless transactions as under:

1) For those using cards and e-wallets, Petrol and Diesel purchases will now attract a 0.75% discount. 

2) The government will provide 2 POS or Point of Sale machines for free to each village that has a population of over 8,000. 

3) Railways to give 5% discount on catering, retiring room on payment by digital mode 

4) All railway passengers who buy tickets online get free accident insurance cover worth Rs 10 lakh 

5) Monthly and seasonal tickets for suburban railways to offer 0.5% disc on digital payments 

2016-12-06

नोट बंदी के बाद सवाल जवाब

After the closure FAQ ,  note bandee ke baad savaal javaab

Q. मेरे पास एक करोड रुपए कैश हैं। मैं इसे बैंक में जमा कराने जा रहा हूं। क्या मुझे 200%पेनल्टी देनी होगी?
A. आप जितना चाहें,पैसा बैंक में जमा करा सकते हैं। पर अगर आप 2.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा करेंगे तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया जाएगा। डिपार्टमेंट आपके टैक्स रिटर्न से मिलान करेगा। पैसे आय से ज्यादा हुए तो उस पर टैक्स और जुर्माना लगेगा। जुर्माना टैक्स का 200%होगा। 
 अब मान लें कि आपका 1 करोड़ रुपया नॉन डिक्लेयर इनकम है। तो...
-इस 1 करोड़ रुपए का 30%यानी 30 लाख टैक्स कटेंगे। अब इस टैक्स का 200%यानी 60 लाख रुपए जुर्माना लगेगा। इसका मतलब हुआ आप सिर्फ 10 लाख रुपए ही घर लेकर जा सकेंगे,लेकिन अगर यह डिक्लेयर इनकम है और आप पहले ही टैक्स दे चुके हैं,तो फिर कोई कटौती नहीं होगी।


Q. अगर ये 1 करोड़ रुपए डिक्लेयर नहीं है और मैं इसे जमा नहीं कराता हूं तो?
A. 500/1000 के नोट हैं तो नहीं चलेंगे। इनकम टैक्स रेड में पकड़े गए तो आैर सख्त कार्रवाई होगी।

2016-11-28

पहली बार पौरुष भरी ललकार सुनाई दी

आज के ऐतिहासिक दिन और भारतीय सेना के अदम्य साहस और सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी व्यक्त करती प्रतीक दवे रतलामी की ये कविता 

सीमा पर आज सखे एक हुंकार सुनाई दी हमको ,
पहली बार पौरुष भरी ललकार सुनाई दी हमको ,
पहली बार भरतवंशी होने पर अभिमान हुआ ,
पहली बार अपनी शक्ति का हमको ज्ञान हुआ ,
पहली बार स्वर्ग में देखो खुदीराम मुस्काया है ,
पहली बार भगत ने देखो चैन से खाना खाया है ,
चिता जवानों की फिर से रंग दे बसंती गायेगी ,
शहीदों की माँ आज मुंडेर पे एक दीप जलायेगी ,
जंग खायी बंदूके देखो अपने रंग में आयी है ,
पहली बार भारत ने खुल कर गोलियां चलायी है ,
घनघोर तम से भरी हुई खत्म हुई वो रातें अब ,

Urjit Patel Biography In Hindi उर्जित पटेल की जीवनी

RBI Governor Urjit Patel Biography In Hindi

उर्जित पटेल की जीवनी

उर्जित पटेल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के 24वां गवर्नर (Governor) हैं। वह पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का स्थान लिए। इससे पहले वे भारतीय रिज़र्व बैंक के उप-गवर्नर थे। उनपर मुद्रास्फीति को काबू में रखने की जिम्मेवारी थी। बैंकिग सेक्टर के रिफार्म के लिए भी उन्होंने काम किया है। उन्होने वित्त मंत्रालय में 1998 से 2001 तक आर्थिक सलाहकार के रूप में भी काम किया है। उर्जित आइएमएफ में यूएसए, भारत, बहामास, म्यांमार डेस्क से जुड़े रहे। उन्हे भारत लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जाता और उन्होने कहा था कि उर्जित देश के लिए जरुरी है। उर्जित को हिन्दी नहीं आती थी लेकिन भारत आकर उन्होंने हिंदी अच्छी तरीका से सीख ली।


Urjit Ravindra Patel (53) will take up as New RBI Governor from 4th September 2016 becoming the 24th person to take the seat. Raghuram Rajan his successor has been most appreciated for controlling inflation.

Urjit was not an Indian. He was born in Kenya in the year 1963 on October 28. His place of birth and his Kenya citizenship was most discussed and thought that would obstruct his promotion. But his expertise has left all the other reasons behind.

2016-11-27

SBI BUDDY को कैसे इस्तेमाल करें

सभी से निवेदन है प्रधान मंत्री जी के केस लेश ट्रांजेक्शन मिशन को आगे बढ़ाने एवं वर्तमान समय के साथ चलने हेतु SBI BUDDY मोबाइल एप को अपनाये। जो की PAYTM की तरह ही है ।

इसलिए आप सभी से निवेदन है कि  SBI बडी को अपनाएँ जो कि पूर्ण रूप से स्वदेशी है साथ ही इसमें PAYTM द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाएँ जैसे फण्ड ट्रान्सफर, टेलीफोन, मोबाइल एवं बिजली बिलों का भुगतान, रेल, हवाई टिकट बुकिंग जैसी सभी सुविधाएँ एक क्लिक पर उपलब्ध हैं।

State Bank Buddy is State Bank of India's mobile wallet on your smartphone. It is a semi-closed prepaid wallet which can be used to transfer money to other wallet users and bank accounts, anytime, anywhere.

SBI BUDDY को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। 
🔹playstore पर जाकर SBI BUDDY app डाउनलोड करें।
🔹अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id एवं नाम फीड करें।
🔹 चार डिजिट का गुप्त नंबर फीड करें।
🔹अब आप SBI BUDDY का उपयोग करने के लिए तैयार है।

इसमें चार ऑप्शन्स उपलब्ध है।
1. ADD MONEY
ऐड मनी अॉप्शन पर जाकर अपने wallet में नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड द्वारा पैसे ट्रान्सफर करें।

2. SEND MONEY
किसी को पैसे भेजने हैं तो सेंड मनी आप्शन पर क्लिक करें। अब उसका मोबाइल नंबर और राशि फीड करें।
यह राशि तुरंत ही दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर हो जायेगी। किसी व्यक्ति को राशि ट्रान्सफर करने के लिए यह आवश्यक है कि उसने भी SBI BUDDY app डाउनलोड कर रखी हो।

3. RECHARGE & PAY BILl
मोबाइल, लैंडलाइन और बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए recharge & Pay Bill option का प्रयोग करें।
इससे आप DTH रिचार्ज भी कर सकते हैं तथा pre paid मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर भी चुटकियों में कर सकते हैं।

कृपया आज ही SBI BUDDY app प्लेस्टोर से डाउनलोड करें और साथ ही अपने मित्रों और रिश्तेदारों को इसके बारे में बताएं।

कृपया यह मैसेज अधिक से अधिक लोगों को फॉरवर्ड कर देश को कैश लैस इकॉनोमी की और अग्रसर  करने में अपना योगदान देवें
🙏🙏

2016-11-22

AADHAR CARD KE BARE ME JAANKARI

AADHAR CARD KE BARE ME JAANE – 

आधार कार्ड की जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करते है आधार कार्ड के बारे में, Aadhar Card भारत सरकार (India Government)  द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा Card है जो की किसी भी नागरिक के लिए पहचान को प्रमाणित करता है .


Aadhar Card Online

आधार कार्ड में कुल 12 अंक की विशेष Number अंकित रहती है जो की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.)  (Unique Identification Authority of India ) द्वारा उस व्यक्ति के नाम पर Issue किया जाता है , जो की किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसके Address का Proof होता है . 

Aadhar Card जो की बनने के बाद हमे Original Aadhar Card  डॉक द्वारा  प्राप्त होता है . 

Aadhar Card Online Registration के लिए कोई भी नागरिक Apply कर सकता है बसर्ते वह भारतीय नागरिक हो और आधार कार्ड विभाग द्वारा बनाए गए सभी नियमों को पालन करता हो

2016-11-15

सर्जिकल दोहे

*सर्जिकल दोहे*

रहिमन कभी ना राखिये, काला धन छुपाए,
जाने कब मोदी बब्बा, सर्जिकल कर जाये...

हरे लाल सब नोट को, जोड़त बने अमीर,
एक रात में हो गए, राजा रंक फ़कीर...

नोटन की बोरी भरी, दिया कभी ना टैक्स,
रोते आज दहाड़ कर, कैसे करें रिलैक्स...

ब्लेक मनी की चाह में, भूल गए दिन रात,
एक चाल में मिल गयी, उनको शय और मात...

मेहनत का ही जोड़िये, कहे लक्ष्मीनारायण
समझ गए सो ठीक है,वरना नारायण नारायण ,,,..

😅😅😅😅😅

2016-11-13

प्रधान मंत्री की दिल को छू लेने वाली 10 बातें

पंतप्रधान स्पर्श 10 गोष्टी
PM's touching 10 Things 
  • हम वादे नहीं इरादे लेकर आए हैं।
  • मुझे देश के लिए मरने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन देश की सेवा करने का मौका अवश्य अवश्य मिला है।
  • मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि आप 12 घंटे काम करोगे तो मैं 13 घंटे काम करुंगा, यदि आप 14 घंटे काम करोगे तो मैं 15 घंटे काम करूंगा। क्यों ? क्योंकि मैं कोई प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधान सेवक हूं।
  • मैं एक ऐसा भारत बनाऊंगा जहां सारे अमेरिकन भारत का वीजा लेने के लिए लाइन में खड़े रहेंगे।
  • यदि मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता तो भी उतनी ही मेहनत से काम करता जितना प्रधानमंत्री होते हुए करता हूं।
  • एक गरीब परिवार का बेटा आज तुम्हारे सामने खड़ा है यही प्रजातंत्र की ताकत है।
  • मैं एक छोटा आदमी हूं जो छोटे लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहता हूं।
  • यदि 125 करोड लोग एक साथ काम करें तो भारत 125 करोड कदम आगे बढ़ जाएगा।
  • हमारे पूर्वज सांपों के साथ खेलते थे और आज हम माउस के साथ खेलते हैं।
  • माना कि अंधेरा घना है लेकिन दीया जलाना कहां मना है।
  • इन 10 बातों के अलावा मोदी जी ने यह भी कहा कि मैं खामोश रहता हूं, क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूं समय जरुर लूंगा पर जिस दिन दाव खेलूंगा उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे और खेल भी मेरा।

2016-11-11

ArthaKranti proposal

Read in full the wonderful paper. 
Arthakranti was given 9min for sharing but Mr Modi heard him for 2 hrs.
“Artha kranthi Proposal”  which is an effective and guaranteed solution of Black Money Generation, Price rise and Inflation, Corruption, Fiscal Deficit, Unemployment, Ransom, GDP and industrial growth, terrorism and good governance.

What is in the Proposal ?

“Arthakranti Proposal has FIVE point of actions simultaneously.
(1) Scrap all 56 Taxes including income tax excluding import duty.
(2) Recall and scrap high denomination currencies of 1000, 500 rupees.
(3) All high value transaction to be made only through banking system like cheque, DD, online and electronic.
(4) Fix limit of cash transaction and no taxing on cash transaction.
(5) For Govt. revenue collection introduce single point tax system through banking system – Banking Transaction Tax (2% to 0.7%) on only Credit Amount
Important Points to note:
(1) As on today total banking transaction is more than 2.7 lakh crores per day say more than 800 lakh crores annually.
(2) Less than 20% transaction is made through banking system as on today and more than 80% transaction made in cash only, which is not traceable.
(3) 78% of Indian population spend less than 20/- rupees daily. why they need 1000/- 500/- rupee note.
What will happen if All FIFTY SIX Taxes including income tax scrapped :
(1) Salaried people will bring home more money which will increase purchasing power of the family.
(2) All commodities including Petrol, Diesel, FMCG will become cheaper by 35% to 52% .
(3) No question of Tax evasion so no black money generation.
(4) Business sector will get boosted. So self employment.

What will happen if 1000/ 500 Rupees currency notes recalled and scrapped :