2015-02-28

बुन्देलखंडी चुटकुले

बुन्देलखंडी चुटकुले



एक छतरपुर-सागर की  बस में -:
रामवती(Conductor से ) –: भइया,
हीरापुर आ गऒ का?
Conductor –: आहां , अबे नइ आओ
तनक देर बाद -:
रामवती –: काय भाईसाब, हीरापुर आ गओ?
Conductor –: नइ आओ बाई अबे,
फिर तनक देर बाद -:
.
रामवती –: काय भइय्जा हीरापुर ?
Conductor –: आराम से बैठो बाई,

तुझे जीना सिखा रही थी - कविता

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,

One Bedroom Flat - Story

One Bedroom Flat

Dear Friends, very touching article. Enjoy reading

Every person those who r far away from their parents for jobs should have to read this heart touching mail!!!

ONE BEDROOM FLAT...
WRITTEN BY AN INDIAN ENGINEER...



A Bitter Reality

As the dream of most parents I had acquired a degree in Engineering and joined a company based in USA, the land of braves and opportunity. When I arrived in the USA, it was as if a dream had come true.

Here at last I was in the place where I want to be. I decided I would be staying in this country for about Five years in which time I would have earned enough money to settle down in India.


गतिविधि आधारित शिक्षा - हास्य व्यंग

विद्यालय प्रांगण मे विशाल छायादार वृक्ष था।
जैसे ही गुरुजी को आभास होता कि अब बच्चोँ को गर्मी लग रही है बाहर सुहानी छाँव मे लग जाती कक्षाएँ।बच्चोँ को भी स्थान परिवर्तन और खुला वातावरण काफी भाता।

गुरुजी तो इतना मुग्ध हो जाते कि कुर्सी मे बैठे-बैठे ही निन्द्रा गति मे पहुँच जाते।
बात फैलने मे ज्यादा दिन नही लगे.

जाँच के लिये अधिकारी महोदय का आगमन हुआ
पर
गुरुजी को इसकी भनक तक न लगी।

Union Budget 2015 Highlights

Union Budget 2015 Highlights



No Change in Tax Slabs and 80C Limit


Tax Benefits on Income upto Rs. 4.42 Lakh.

Service Tax Rate Increased to 14% from 12.36%

 Excise Duty hiked to 12.5%

Transport Allowance Limit increased to Rs. 1600 per Month

Deduction for Contribution to Pension Fund- Limit increased to Rs. 1.50 lakh

Limit U/s. 80D raised to Rs. 25000 from existing Rs. 15000/- Further increase for Senior and Super Citizens

2015-02-27

पुष्प का जीवन

हमने पुष्प से कहा..!
कल तुम मुरझा जाओगे
फिर क्यों मुस्कुराते हो ?
व्यर्थ में
यह ताजगी किसलिए लुटाते हो ?
फूल चुप रहा -
इतने में एक तितली आई
क्षण भर आनन्द लिया, उड गई,
एक भौंरा आया
गान सुनाया, चला गया,

2015 रेल बजट की खास बातें

रेल बजट की खास बातें

1.       रेल किराया में बढ़ोतरी नहीं
2.       सुगमता, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर
3.       शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नंबर 138
4.       हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू में ई-टिकट
5.       108 गाड़ियों में ई-कैटरिंग
6.       अगले पांच साल में रेलों की गति बढ़ेगी

2015-02-26

मध्य प्रदेश बजट 2015 -16

मध्य प्रदेश बजट 2015 -16 ........Highlights


* कृषि यंत्र हुआ कर मुक्त
 * साइकिल एसेसरी कर मुक्त
 * महिला ड्राइंविंग लाइसेंस पर नहीं लगेगा शुल्क
 * सीएनजी आयात पर 10 फीसदी प्रवेश कर लगेगा *
 मप्र में बनने वाले 500 रु. तक जूते-चप्पल कर मुक्त
 * गैस गीजर भी सस्ता
 * पंपिंग सेड एसेसरी,
 ट्रैक्टर एसेसरी,
केल्कुलेटर,

2015-02-25

पति पत्नी के मजेदार चुटकुले

पति पत्नी के मजेदार चुटकुले 
Dedicated to married men:

Normally A Man speaks 25000 words Daily & Woman speaks 30000.
But d Problem starts When Husband comes Home after finishing his 25000 words Wife starts her 30000 


〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

Law of equality 
The time taken by a wife when she says I'll get ready in 5 min is exactly equal to the time taken by husband when he says 'I'll call u in 5 min!



दारू पीने वालों के मजेदार झटके

दारू पीने वालों के मजेदार झटके.....


1.एक शराबी दारू पी पी कर मर गया लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ... शराब तो ठीक थी !.! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी -: "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
3.उपदेशक :- "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा." शराबी :- "जाहिर है पानी पियेगा." उपदेशक -: "क्यों ?"
शराबी :- "क्योंकि वो गधा है।"

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- "पानी तो मिला लो।"
शराबी :- "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
5.पुलिस (शराबी से) :- "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो ?"
शराबी (पुलिस से) :- "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"

बुरी घटना को भूलें और अच्छी घटना को सदैव याद रखें.- लघु कथा

बुरी घटना को भूलें और अच्छी घटना को सदैव याद रखें .

बुराई और अच्छाई

दो भाई समुद्र के किनारे टहल रहे थे, दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, 

बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया, छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा...

सिर्फ रेत पर लिखा- "आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा"

अगले दिन दोनों फिर समुद्र किनारे घूमने के लिए निकले, छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा, अचानक वो डूबने लगा... बड़े भाई ने उसे बचाया... 

छोटे भाई ने पत्थर पर लिखा- "आज मेरे भाई ने मुझे बचाया"

सुपुत्र कौन - लघु कथा

सुपुत्र कौन

गाँव के कुएँ से चार महिलाऐ पानी भर रही थी. एक महिला का पुत्र वहाँ से निकला तो उसे देख कर वह महिला बोली, देखो वह मेरा पुत्र है, यहाँ का सबसे बड़ा पहलवान है । फिर दूसरी महिला का पुत्र वहाँ से गुजरा जिसे देख कर वो महिला बोली, देखो ये मेरा पुत्र बड़ा विद्वान है ।

2015-02-22

नामदेव के चुटकुले - भाग 5

नामदेव के चुटकुले - भाग 5



नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले ,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर अपने नामदेव ने भी एक सूट नीलाम किया....।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
फिर क्या था...!!!
"बर्तन वाली एक भगोना पकड़ा गई"



×××××××××××××××××××××××××


आज सुबह नामदेव के मन मे
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े












साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.

×××××××××××××××××××××××××



गुंडे का अहंकार - लघु कथा

एक गुंडा शेविंग और हेयर कटिंग कराने के लिये सैलून में गया.

नाई से बोला -”अगर मेरी शेविंग ठीक से से बिना कटे छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा !
अगर कहीं भी कट गया तो गर्दन उड़ा दूंगा !”
नाई ने डर के मारे मना कर दिया.
गुंडा शहर के दूसरे नाइयों के पास गया और वही बात कही.
लेकिन सभी नाईयो ने डर के मारे मना कर दिया.
अंत में वो गुंडा एक गाँव के नाई के पास पहुँचा.

सुख तू कहाँ मिलता है

बहुत सुन्दर पंक्तिया सुख पर


ऐ सुख तू कहाँ मिलता है
क्या तेरा कोई स्थायी पता है
क्यों बन बैठा है अन्जाना
आखिर क्या है तेरा ठिकाना।
कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको
पर तू न कहीं मिला मुझको
ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में
स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में
वो भी तुझको ढूंढ रहे थे

फुलझडिया

"जो भाग्य में है , वह
               भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
          आकर भी भाग जाएगा...!"
यहाँ सब कुछ बिकता है ,
         दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
                    गुब्बारों में डाल के ,

2015-02-21

DigiLocker Digital Locker

DigiLocker Digital Locker

डिजीटल लॉकर जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते



अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए सरकार ने डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है। जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड कर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा। डिजिटल लॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है। डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने मंगलवार को डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। 

Dedicated personal storage space, linked to each resident’s Aadhaar number. DigiLocker can be used to securely store e-documents as well as store Uniform Resource Identifier (URI) link of e-documents issued by various issuer departments.

जैसे को तैसा

जैसे को तैसा!



एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।
उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।"

पत्नी ने पूछा, "तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?"

गले की बीमारी का प्रभाबी घरेलू उपाय

गले की बीमारी का प्रभाबी घरेलू उपाय 


गले में कोई भी इन्फेक्शन हो, इसकी सबसे अच्छी प्रभावी दवा है हल्दी । जैसे गले में दर्द है, खरास है , गले में खासी है, गले में कफ जमा है, गले में टोनसीलाईटिस हो गया ; ये सब बीमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेने से तुरंत आराम मिलता है ये छोटे बच्चो के लिये भी बहुत उपयोगी है बच्चो के टोन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है न तो हम

इतना लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में.

इतना लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में. 



मैंने पूछा- ‘‘गुरुदेव, कहा जाता है कि जूठन छोड़ना पाप है, फिर भी बहुत लोग जूठन छोड़ते हैं? ऐसा क्यों?’’ गुरुजी- ‘‘बेटा! आजकल, अन्न हम पैसे से खरीदते हैं। इसलिये लोग उसकी तुलना पैसे से करते हैं। जूठन छोड़ देते हैं और उसे फेंक देते हैं। 

स्वर्ग की मिट्टी - लघु कथा

एक टीचर ने मजाक में बच्चो से कहा-:

जो बच्चा कल स्वर्ग से मिट्टी लायेगा, मैं उसे इनाम दूँगी..!!!
.
.
.
.
अगले दिन टीचर क्लास में सब बच्चों से
पूछती है-: "क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया...?"
.
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
.
एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है और कहता है-: "लीजिये मैडम, मैं लाया हूँ स्वर्ग से मिट्टी..!!
.

माँ की ममता की छाया - कविता

मेरे आते ही तेरा मुश्कुराना याद है 

वो रोते रोते तुझसे लिपट जाना याद है

तेरे हाथों में माँ जादू रहा मीठा कोई 
वो अपने हाथों से मुझको खिलाना याद है

तेरा दर छोड़ा मैंने जब पढ़ाई के लिये 
मैं खुद भी रोया माँ तुझको रुलाना याद है


गुलज़ार साहब की कविता - झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है

गुलज़ार साहब की कविता 


------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ, 
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------

एक सुंदर कविता

श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा रचित एक सुंदर कविता...

Shri-Shri


छोटी सी जिंदगी है ,
हर बात में खुश रहो।

:::::::

जो पास में ना हो ,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।

::::::::

कोई रूठा हो तुमसे ,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
::::::::


Govt may make LTC yearly, covering hotel expenses

Govt may make LTC yearly, covering hotel expenses



In order to give boost to the tourism sector, the Budget for 2015-16 is likely to expand the scope of LTA and LTC by including hotel and other expenses besides travel for the purpose of tax benefit.

The Ministry, sources said, it is also considering a proposal to allow employees to avail Leave Travel Concession (LTC)/ Leave Travel Allowance (LTA) every year as against the current practice of two times in a block of four years.

At present, LTA or LTC covers only economy class air travel or first class (AC I Class) rail fare. An announcement in this regard is likely to be made in the Budget to be presented by Finance Minister Arun Jaitley on February 28.

Prime Minister Narendra Modi had earlier expressed his keenness to promote tourism. Experts are of the view that encouragement to the tourism sector will promote development of different regions and create employment opportunities.

Homemade Cough syrup

Homemade Cough syrup

खांसी का सिरप घर पर ही बनाये


खांसी का सिरप:

मित्रों सर्दी के मौसम में प्रत्येक घर में किसी न किसी को खासी जुकाम और कफ की समस्या बनी रहती है स्थिति तब और ख़राब हो जाती है जब खांसी लगातार कई दिनों तक आती है और तरह तरह के cough सिरप पीने के बाद भी कोई रिलीफ नहीं मिलता है ... ऐसे कफ सिरप भी कई तरह की समस्याओं को जन्म देते है ..इस समस्या से बचने के लिए एक बहुत ही असरदार cough सिरप आप घर पर ही बना सकते है ...

हँसी की बहार - पार्ट 2

Chutkule   Chutkule    Chutkule     Chutkule
हँसी की बहार  हँसी की बहार  हँसी की बहार  हँसी की बहार  
1

Prabhu

Yeh  kya Moh-Maya hai?

Apna Baccha roye, toh dil me dard hota hai.
Aur doosre ka roye, toh sir me!
Apni Biwi roye, toh sir me dard hota hai.
Aur doosre ki roye, toh dil me! 
Sab prabhu ki maya hai


2⃣


A Man praying in 
Kumbh Mela...
Hey Prabhu, nyay karo...
...Hey Prabhu, nyay karo...
...Hamesha bhai-bhai bichhadte hai kumbh main...
Kabhi pati-Patni per bhi try karo.
                          
3⃣

Wife : jaanu, kaash aap msg hote,
main aapko save karti, jab chahe padhti.
husband : kanjoos hee rahiyo,
Save hi karke rakhiyo, apni kisi saheli ko forward na kariyo !!!     
  

मोबाइल पर कविता महिलाओ की

Ladies Mobile Poem

मोबाइल पर कविता महिलाओ की


ये मोबाइल हमारा है
                      पतिदेव से भी प्यारा है
उठते ही मोबाइल के दर्शन पहले पाऊ मै।
                          पति परमेशवर को ऐसे में बस भूल ही जाऊ मै।
मध्यम आंच पर चाय चड़ाऊ मै।
                         वोट्सअप को पढती जाऊ मै।
चाय उबल कर हो गई काडा।
                       चिल्ला रहे है पति देव हमारा।
कानो में है ईयरफ़ोन लगाया।
                       अब मैने फेसबुक है चलाया।
रोटी बनाने कि बारी आई।
                       दाल गैस पर चढा कर आई।

2015-02-19

लकड़हारा - कहानी

**लकड़हारा**
एक बार लकड़ी काटने में माहिर एक आदमी लकड़ी के बड़े व्यापारी के यहाँ काम की तलाश में गया। उसे लकड़ी काटने की नौकरी मिल गयी।
_______
तनख्वाह तो अच्छी थी लेकिन काम भी उसी तरह कठिन था। इस वजह से उसने खूब मेहनत से काम करने का निश्चय किया। उसके मालिक ने उसे एक कुल्हाड़ी दी और कार्यस्थल भी दिखा दिया। पहले ही दिन लकड़हारे ने 18 पेड़ काट दिया।

_________
उसके मालिक ने उसे शाबाशी दी और कहा कि,"ऐसे ही मन लगाकर काम करो।"
______
मालिक के प्रोत्साहन से प्रेरित होकर उसने अगले दिन ज़्यादा मेहनत किया लेकिन सिर्फ 15 पेड़ ला पाया।
____

2015-02-18

हनुमान जी के 12 नाम

हनुमान जी के 12 नाम

हनुमान जी के १२ नाम ,
01.  श्री हनुमान
02.  अंजनि सुत
03.  वायु पुत्र
04.  महाबल
05.  रॉमेस्ट
06.  फाल्गुन सखा
07.  पिगांक्ष

टोपी और बंदर - कहानी आधुनिक रूप

टोपी और बंदर

एक बार एक टोपियों  का व्यापारी जंगल से गुजर रहा था ।थकान मिटाने के लिए एक पेड़  के नीचे लेट गया । कुछ देर में ही उसे नींद आ गई ।
जब उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि उसके थैले से सारी टोपियाँ गायब हैं ।
घबरा कर उसने यहाँ वहां देखा तो उसे पेड़ के ऊपर बहुत सारे बन्दर उसकी टोपियां अपने सर पर पहने हुए उछल कूद करते दिखे ।

2015-02-17

जीवन में उपयोगी चाणक्य नीति

* अपने शत्रु को हमेशा भर्म मे रखो .! यदि हम कमजोर है तो अपने शत्रु को दिखाओ की हम ताकतवर है , अगर हम ताकतवर है तो अपने शत्रु को दिखाओ की हम कमजोर है।!

कमी में भी गुण देखना - कहानी


 कमी में भी गुण देखना


बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था . वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था . इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था .

उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था ,और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था .

शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

शिवपुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंग के वर्णन की महिमा बताई गई है। ये 12 ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुनम्, वैद्यनाथम्, केदारनाथम्, सोमनाथम्, भीमशंकरम्, नागेश्वरम्, विश्वेश्वरम्, त्र्यंम्बकेश्वर, रामेश्वर, घृष्णेश्वरम्, ममलेश्वर व महाकालेश्वरम है। इन सभी का दर्शन हर कोई नहीं कर सकता। सिर्फ किस्मत वाले लोग ही देश भर में स्थित इन ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पाते हैं।

जानिए शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

सोमनाथ 
यह शिवलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थापित है।

श्री शैल मल्लिकार्जुन 
मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थापित है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।

महाकाल 
उज्जैन में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था।


ऐ मेरे वतन के लोगों - कविता

राष्ट्रवादी विचारधारा के कवि प्रदीप जी की अनमोल रचना 


ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने हैं प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी


गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता ?


गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता ??

हिमालय की कोख गंगोत्री से निकली गंगा (भागीरथी), हरिद्वार (देवप्रयाग) में अलकनंदा से मिलती है। यहाँ तक आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घुलती जाती हैं जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो पानी को सड़ने नहीं देती। हर नदी के जल की अपनी जैविक संरचना होती है, जिसमें वह ख़ास तरह के घुले हुए पदार्थ रहते हैं जो कुछ क़िस्म के जीवाणु को पनपने देते हैं और कुछ को नहीं। वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता।

वैज्ञानिक कारण-

2015-02-16

अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं

एक औरत घर पर अकेली थी, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई। जब उसने दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था और उस औरत को देखते ही बोला, "अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं।" औरत ने घबरा कर दरवाजा बंद कर दिया। 


अगले तीन-चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है, वो आदमी आता, दरवाज़ा खटखटाता और जब औरत दरवाज़ा खोलती तो वह यही बोलता कि आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं और औरत घबरा कर दरवाज़ा बंद कर देती।

2015-02-14

अल्फावेट से जाने व्यक्ति का स्वभाव

अल्फावेट से जाने व्यक्ति का स्वभाव

A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|
'B' अक्षर वाले होते है कंजूस
'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |
'D' अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते
'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |

2015-02-13

वर्तमान समय में मौजूद कुछ विडंबनाएँ

वर्तमान समय में देश में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-

1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"

2015-02-11

DoPT clarification on leave encashment with LTC

DoPT clarification on leave encashment with LTC


No.14028/2/2012-Estt.(L)
Government of India
Ministry of Personnel, PG and Pensions
(Department of Personnel and Training)
New Delhi, dated the 9th February, 2015.
OFFICE MEMORANDUM

Subject: Encashment earned leave alongwith LTC- clarification.

The undersigned is directed to refer to DoPT’s 0.M. No. 31011/4/2008- Estt.(A), dated 23rd September, 2008 allowing encashment of earned leave alongwith LTC and to say that references have been received with regard to the number of times that a Government servant can avail of the encashment within the same block.

2. It is clarified that the Government servants governed by the CCS (Leave) Rules, 1972 and entitled to avail LTC may encash earned leave upto 10 days at the time of availing both types of LTCs, i.e. ‘Hometown’ and ‘anywhere in India’. However, when the one and the same LTC is being availed of by the Government servant and his family members separately in a block year, encashment of leave would be restricted to one occasion only.

3. Hindi version will follow.


( Mukul Ratra )
Director

2015-02-10

जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण सन्देश

गौर से दो बार पढे✌

जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"

सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
🌟 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

🌟 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

🌟 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

🌟 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

🌟 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!

Kerala Vegetable केरल की सब्जी

सामग्री
4 कप मिश्रित सब्जिया कटी हुई ( आलू, गाजर , फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स)

2 मध्यम प्याज ( कटा हुआ)

4 बड़े चम्मच तेल

4 हरी इलायची

4 लौंग

1 इंच दालचीनी

2 हरी मिर्च ( भट्ठा )

2 चम्मच अदरक पिसा हुआ

1 चम्मच काली मिर्च peppercorns ( पिसा हुआ)

2 कप नारियल का दूध

2 कप पानी

कुछ करी पत्ते

नमक स्वाद अनुसार

विधि

एक पैन में तेल गर्म करें। लौंग , इलायची और दालचीनी छोड़े । कुछ सेकंड के लिए तले।

अब हरी मिर्च , अदरक और कटा हुआ प्याज डाल दे। 2 मिनट भूँजे के  या प्याज मध्यम आंच पर गरम sauté करे ।

करी पत्ते और सभी सब्जियों , नमक और पानी डाले ढाक दें  15 मिनट के मध्यम आंच पर सब्जियों को पकाये जाता है ।

नारियल का दूध डाले लगभग 1 मिनट माध्य्म आंच पर पकाये  ( नारियल के दूध को अधिक गरम नहीं करना है )  ।

2015-02-09

स्वाइन फ्लू: बचाव और इलाज

#स्वाइन फ्लू: बचाव और इलाज
क्या है स्वाइन फ्लू

स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है और मौसमी फ्लू में भी यह वायरस सक्रिय होता है। 2009 में जो स्वाइन फ्लू हुआ था, उसके मुकाबले इस बार का स्वाइन फ्लू कम पावरफुल है, हालांकि उसके वायरस ने इस बार स्ट्रेन बदल लिया है यानी पिछली बार के वायरस से इस बार का वायरस अलग है।


कैसे फैलता है

बाप बेटी - कहानी

जरूर पढियेगा
यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी, शेयर जरूर कीजियेगा
एक दिन की बात है , लड़की की माँ खूब परेशान होकर अपने पति को बोली की एक तो हमारा एक समय का खाना पूरा नहीं होता और बेटी साँप की तरह बड़ी होती जा रही है .
गरीबी की हालत में इसकी शादी केसे करेंगे ?
बाप भी विचार में पड़ गया . दोनों ने दिल पर पत्थर रख कर एक फेसला किया की कल बेटी को मार कर गाड़ देंगे .
दुसरे दिन का सूरज निकला , माँ ने लड़की को खूब लाड प्यार किया , अच्छे से नहलाया , बार - बार उसका सर चूमने
लगी . यह सब देख कर लड़की बोली : माँ मुझे कही दूर भेज रहे हो क्या ? वर्ना आज तक आपने मुझे ऐसे कभी प्यार नहीं किया ,
माँ केवल चुप रही और रोने लगी ,
तभी उसका बाप हाथ में फावड़ा और चाकू लेकर आया , माँ ने लड़की को सीने से लगाकर बाप के साथ रवाना कर दिया .
रस्ते में चलते - चलते बाप के पैर में कांटा चुभ गया , बाप एक दम से नीचे बैठ गया , बेटी से देखा नहीं गया उसने तुरंत कांटा निकालकर फटी चुनरी का एक हिस्सा पैर पर बांध दिया .
बाप बेटी दोनों एक जंगल में पहुचे बाप ने फावड़ा लेकर एक गढ़ा खोदने लगा बेटी सामने बेठे - बेठे देख रही थी , थोड़ी देर बाद गर्मी के कारण बाप को पसीना आने
लगा . बेटी बाप के पास गयी और पसीना पोछने के लिए अपनी चुनरी दी .
बाप ने धक्का देकर बोला तू दूर जाकर बेठ। थोड़ी देर बाद जब बाप गडा खोदते - खोदते थक गया , बेटी दूर से बैठे -बैठे देख
रही थी, जब उसको लगा की पिताजी शायद थक गये तो पास आकर बोली पिताजी आप थक गये है . लाओ
फावड़ा में खोद देती हु आप थोडा आराम कर लो . मुझसे आप की तकलीफ नहीं देखी जाती .
यह सुनकर बाप ने अपनी बेटी को गले
लगा लिया, उसकी आँखों में आंसू
की नदिया बहने लगी , उसका दिल
पसीज गया , बाप बोला : बेटा मुझे माफ़ कर दे , यह गढ़ा में तेरे लिए ही खोद रहा था . और तू मेरी चिंता करती है , अब
जो होगा सो होगा तू हमेशा मेरे कलेजा का टुकड़ा बन कर रहेगी में खूब मेहनत करूँगा और तेरी शादी धूम धाम से करूँगा -
सारांश : बेटी तो भगवान की अनमोल भेंट
है , बेटा - बेटी दोनों समान है , उनका एक समान पालन करना हमारा फ़र्ज़ है ....!!
---------------------
दोस्तों अगर कहानी पसंद आई तो शेयर जरूर कीजियेगा

इंसान सलामत है जब तक वो परिवार से जुड़ा है

बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठीक करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में
जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे..
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर करना