2016-04-25

मैं रूठी, तुम भी रूठ गए

मैं रूठी, तुम भी रूठ गए
फिर मनाएगा कौन ?
आज दरार है, कल खाई होगी
फिर भरेगा कौन ?
मैं चुप, तुम भी चुप
इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?
बात छोटी को लगा लोगे दिल से,
तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?
दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर,
सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?
न मैं राजी, न तुम राजी,
फिर माफ़ करने का बड़प्पन दिखाएगा कौन ?

2016-04-23

अर्धनारीश्वर का रूप किन्नरों के अखाड़े की देवत्व यात्रा

अर्धनारीश्वर का रूप किन्नरों के अखाड़े की देवत्व यात्रा गुरुवार सुबह दशहरा मैदान से निकली । अखाड़े के फाउंडर मेंबर सहित पीठाधीश्वर व देशभर से आए किन्नर शामिल इस यात्रा में शामिल हुए।

अर्धनारीश्वर का रूप किन्नरों के अखाड़े की देवत्व यात्रा गुरुवार सुबह दशहरा मैदान से निकली। अखाड़े के फाउंडर मेंबर सहित पीठाधीश्वर व देशभर से आए किन्नर शामिल इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की खास बात यह थी कि इसमें सादगी को तरजीह दी गई। किन्नर अखाड़ा ज्वलंत मुद्दों से जुड़े संदेश देकर सामाजिक सरोकार भी निभा रहा है।

2016-04-17

उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ, महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर

उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ, जरुरी जानकारियाँ:
स्थानीय् प्रशासन के महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी:
1 श्री कवीन्द्र कियावत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी 94256-00332 2514000
2 श्री अवधेश शर्मा अति. जिला दण्डाधिकारी 94068-08485 2510878
3 श्री संतोष वर्मा अपर कलेक्टर 94253-61522 2512608
4 श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी अपर कलेक्टर 86020-02442 2520607
5 श्री जयंत जोशी संयुक्त कलेक्टर कोतवाली 94250-85575 88177-85575
6 श्री रजनीश श्रीवास्तव उपजिला निर्वाचन अधिकारी 94072-95223 2524778
7 श्री क्षितिज शर्मा एस.डी.एम. 94259-46365 2512646
8 श्री महेश कुमार बमनहा डिप्टी कलेक्टर 94250-03113 2513512

2016-04-15

सत्पुरुष गुरु समर्थ रामदास

आध्यात्मिक सत्पुरुष गुरु समर्थ रामदास

मुखमण्डलपर दाढ़ी, मस्तकपर जटाएँ,भालप्रदेश पर चन्दन का टीका,कंधेपर भिक्षा के लिए झोली तथा एक हाथ में जपमाला व कमण्डलु और दूसरे हाथ में योगदण्ड (कुबड़ी) लिए व पैरोंमें लकड़ी कीपादुकाएँ धारण किये भक्ति, ज्ञान व वैराग्य से ओत-प्रोत व्यक्तित्व के स्वामी समर्थ रामदास भारत के ऐसे सन्त हैं, जिनकी महाराष्ट्र तथा सम्पूर्ण दक्षिण भारत में प्रत्यक्ष हनुमान जी के अवतार के रूप में पूजा की जातीहै ।भारत के साधु-सन्तों व विद्वत समाज में लोकख्यात आध्यात्मिक सत्पुरुष गुरु समर्थ स्वामीरामदास के जन्मस्थल जाम्बगाँव में तो उनकी मूर्ति मन्दिर में स्थापित की गयी है। कहा जाता है कि समर्थ रामदास के मूर्ति स्थापना के समय अनेक विद्वानों ने कहा कि मनुष्यों की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा देवताओं के समान नहीं की जा सकती, परन्तु समर्थ रामदास के हनुमान जी के अवतार वाली जन मान्यता के सम्मुख उन्हें झुकना पड़ा।योगशास्त्र के अनुसार उनकी भूचरी मुद्रा थी। मुखमें सदैव रामनाम का जाप चलता था और बहुत कम बोलते थे। 

2016-04-07

क्या बताये इस भभूति का, यह तो कूबेर का खजाना है


सिंहस्थ में साधु-संतों का आना अब जोर पकड़ने लगा है। इन दिनों मेला क्षेत्र में साधु-संतों एवं सन्यासियों के दर्शनों और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा है। दत्त अखाड़ा क्षेत्र में यह दृश्य आसानी से देखे जा सकते हैं। 

2016-04-05

मोह - लघु कथा

मोह

एक राजा को फूलों का शौक था। उसने सुंदर, सुगंधित फूलों के पचीस गमले अपने शयनखंड के प्रांगण में रखवा रखे थे। उनकी देखभाल के लिए एक नौकर रखा गया था। एक दिन नौकर से एक गमला टूट गया।

राजा को पता चला तो वह आगबबूला हो गया। उसने आदेश दिया कि नौकर को फांसी दे दी जाए। मंत्री ने राजा को बहुत समझाया, लेकिन राजा ने एक न मानी। फिर राजा ने नगर में घोषणा करवा दी कि जो कोई टूटे हुए गमले की मरम्मत करके उसे ज्यों का त्यों बना देगा, उसे मुंहमांगा पुरस्कार दिया जाएगा। कई लोग अपना भाग्य आजमाने के लिए आए लेकिन असफल रहे।

2016-04-04

बालों को काला करने के आयुर्वेदिक टिप्स

बालों को काला करने के आयुर्वेदिक टिप्स

बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिये आयुर्वेद में उपायों का खजाना है. काले-घने और लंबे बालों का राज है बालों की जड़ों को मिलने वाला पोषण। बालों को पोषण कलर, डाई या शैंपू से नहीं बल्कि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Ayurvedic Herbs) वाले से धोने या आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oils) लगाने से मिलता है।


आइए जानते हैं, कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपायों (Ayurveidc Tips or Home Remedies) के बारे में जिसे इस्तेमाल करने से बाल न सिर्फ काला होता है बल्कि उनमें कुदरती चमक भी आती है। साथ ही, बालों का झड़ना-गिरना (Hair Fall) भी बंद हो जाता है।

1. आंवला पाउडर (Aanvala Powder)
आंवले के पाउडर को लोहे के काले रंग के बर्तन में एक दिन तक रखिए और दूसरे दिन सुबह इसमें थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को पूरे एक हफ्ते तक पानी मिला कर लोहे बर्तन में रखना है। हफ्ते भर में यह पेस्ट बिल्कुल काला हो जाएगा। जब यह पेस्ट पूरी तरह काला हो जाए तो इसे डाई की तरह बालों में लगाएं। इस विधि को दो-तीन बार अलग-अलग दिन पर आजमाए। बालों में कुदरती काला रंग आने लगेगा।


2. शिकाकाई (Shikakai)
शिकाकाई और सूखे आंवले लेकर को अच्छी तरह से कूट ले। दोनों के टुकड़ों को रात भर पानी में भिगों कर रखें। सुबह इस पानी को कपड़े के साथ मसलकर छान लें और इससे बालों की मालिश करें। मालिश करने के आधा घंटा बाद बाद नहा लें। बालों के सूखने पर नारियल का तेल लगायें। ऐसा करने से बाल काले, लंबे, मुलायम और चमकदार होते हैं। खास बात यह है कि शिकाकाई और आंवले से बाल कभी सफेद नहीं होते व जिनके बाल सफेद हों तो वे भी काले हो जाते हैं।

2016-04-01

ध्यानविधि: श्रवणध्यान

ध्यानविधि:श्रवणध्यान 

बैठे हैं घर में, सुनना शुरू करें बाहर की आवाजों को सुनना शुरू करें बाहर की आवाजों को। बहुत जागरूक होकर सुनें कि कान क्या-क्या सुन रहा है। सभी चीजों के प्रति जागरूक हो जाएं। रास्ते पर गाड़ियां चल रही हैं, हार्न बज रहे हैं, आकाश से हवाई जहाज गुजरता है, लोग बात कर रहे हैं, बच्चे खेल रहे हैं, सड़क से लोग गुजर रहे हैं, जुलूस निकल रहा है—सारी आवाजें हैं, उसके प्रति पूरी तरह जाग जाएं। और जब सारी आवाजों के प्रति पूरी तरह जागे हों तब एक बार यह भी खयाल करें कि कोई ऐसी भी आवाज है, जो बाहर से न आ रही हो, भीतर पैदा हो रही हो। और तब आप एक अलग ही सन्नाटे को सुनना शुरू कर देंगे। इस बाजार की भीड़ में भी एक आवाज है, जो भीतर भी पूरे समय गूंज रही है।