2016-09-30

नाज हमें उन वीरों पर जो मान बड़ा कर आये


है नाज हमें उन वीरों पर,
                जो मान बड़ा कर आये हैं।
दुश्मन को घुसकर के मारा,
                शान बढ़ा कर आये हैं...।I
आस अब बड़ी वतन की,
                अरमान .बढ़ा कर  आये  हैं।
है नाज हमें उन वीरों पर,
                जो शान  बढ़ा कर आये हैं...।I
एक मरा तो सौ मारेंगे,
                अब  रीत  यही  बन  जाने  दो।

2016-09-25

आयुर्वेद में वटी के उपयोग

निरोगी काया अनमोल रत्न

आयुर्वेद में वटी के उपयोग



व्योषादी वटी
यह वटी गले और कंठ की बीमारियों में जैसे गले की खराश, गले में हो रही खुजली, टॉन्सिल और अन्य गले की समस्याओं में लाभदायक है। इस वटी को दिन में कही बार चूस सकते है जिससे गले की समस्या में तुरंत राहत मिलेगी। 

विषमुष्टियादि वटी
इस वटी का उपयोग अग्नि बढ़ाने वाली, पाचन में उपयोगी है साथ ही साथ वात लक्षण से बुखार आया हो जिससे पेट में कब्ज है या पेट साफ ना होता हो तो यह वटी गुणकारी है। यह वटी  उदर शूल, स्नायु की दुर्बलता, गठिया, जोड़ो का दर्द, वात रोग में लाभदायक है। इस वटी को आवष्यकता नुसार १-1 या फिर २-२ सुबह शाम गुनगुने पानी के साथ भोजन के १० मिनट बाद दे सकते है। 

mobile chori hone par kya kare

*mobile chori hone par kya kare*

आजकल हम सभी के पास महंगे _मोबाइल फोन_ होते है । अगर आपका *फोन*  गुम हो जाता है तो आप उसे वापस कैसे  पा सकते है ।

इसी विषय पर एक *रोचक जानकारी* साझा कर रहा हूं ।

प्रत्येक *मोबाइल* का *IMEI(International Mobile Equipment Identity) no.* होता है । इसके माध्यम से आप *विश्व* में कही भी अपना *मोबाइल ट्रैक* कर सकते है ।

अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है।

मेरे  पति ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक छोटा सा गार्डन बना लिया। पिछले दिनों मैं छत पर गई तो ये देख कर हैरान रह गई कि कई गमलों में फूल खिल गए हैं,नींबू के पौधे में दो नींबू भी लटके हुए हैं और दो चार हरीमिर्च भी लटकी हुई नज़रआई।

मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस का जो पौधा गमले में लगाया था,उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रहे थे |

मैं बोली आप इस भारी गमले को क्यों घसीट रहे हो ?

पतिदेव ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।

Queen of her husband

A nice Article by Sir Amitabh Bachchan....

What is the difference between your mother and wife..




They both LOVE us,
Both SACRIFICE for us,
Both make us EAT
more than we require,
Both make our
house into HOME,
Both PRAY for us,
Both are ALWAYS
there for us,
Both LIVE for us
then why do...


2016-09-24

पितृ पक्ष श्राद्ध के बारे में आवश्यक जानकारी

पितृ पक्ष श्राद्ध 2016 के बारे में आवश्यक जानकारी:-

हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद श्राद्ध करना बेहद जरूरी माना जाता है। मान्यतानुसार अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण ना किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह भूत के रूप में इस संसार में ही रह जाता है। 


पितृ पक्ष का महत्त्व -


2016-09-21

आज उरी में फ़िर कुत्तों ने - कविता

जहाँ मिलें जिस जगह मिलें....
इनकी छाती ही फाड़ दो.....
आतंकी की देह में गहरे....
आज तिरँगा गाड़ दो....!
बहुत हो चुके शौकग्रस्त हम....
आज युद्ध की वेला है....
आज उरी में फ़िर कुत्तों ने....
खेल रक्त का खेला है...!
कब तक सैनिक वीर हमारे....
अपने प्राण गंवायेंगे....?
और तिरंगे में लिपटे...
कितने शव वापस आयेंगे....?
बहुत हुआ आतंक-नृत्य...
अब अन्तिम परदा गिरने दो....

2016-09-20

काग तुम आना ,छत की मुंडेर पे..

काग तुम आना ,
छत की मुंडेर पे..करना तुम काँव-काँव।
तुम लाना सन्देशा,
मेंरे पूर्वजों का।
उनको बतलाना हाल हमारा,
हमारे घर का।
उन तक पहुंचाना..मिठास,
खीर की..।
ये संदेसा देना कि,

2016-09-18

पावागढ़ महाकाली का मंदिर, जहाँ सब की मुरादे पूरी होती है


पंखिड़ा तू उड़ी ने जजे पावागढ़ रे...।
म्हारी महाकाली ने जई ने किजो गरबो रमे रे...।

गुजरात के पंचमहल जिले में बना पावागढ़ महाकाली  का मंदिर पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। यहां की खास बात यह है कि यहां दक्षिणमुखी काली मां की मूर्ति है, जिसका तांत्रिक पूजा में बहुत अधिक महत्व माना जाता है।

महाकाली मंदिर गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ महाकाली का मंदिर पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है.
कालीमाता का यह मंदिर माता के शक्तिपीठों में में शामिल है. शक्तिपीठ उन पूजा स्थलों को कहा जाता है, जहां सती के अंग गिरे थे.

2016-09-12

डाकोर का रणछोड़ मंदिर

डाकोर का रणछोड़ मंदिर

श्रीकृष्ण की लीला को समझ पाना एक आम इनसान के बस में नहीं। कहीं वे गुरु की भूमिका में नजर आते हैं, कहीं सखा, कहीं भाई और कहीं रणछोड़जी। माना जाता है कि 1722 ई. में यहाँ रणछोड़दासजी मंदिर का निर्माण किया गया था। इस स्थान की गिनती हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थानों में की जाती है।

भक्तों के लिए रणछोड़ मंदिर का महत्व वैसा ही है, जैसा द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर का। दोनों ही मंदिरों में कृष्ण भगवान की मूर्तियाँ भी श्याम रंग के पत्थर से ही बनाई गई हैं। श्याम रूप में श्यामसुंदर का रूप बेहद मनोहर लगता है। गोमती नदी के किनारे इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर से किया गया है। ऊपरी गुंबद में स्वर्ण का आवरण चढ़ाया गया है। यहाँ पहुँचकर महसूस होता है, जैसे आप कृष्ण की नगरी में आ गए हों। हर तरफ हरे कृष्णा ध्वनि का मधुर नाद होता रहता है। 

2016-09-11

बिगड़े काम बनाएं प्रणाम

प्रणाम का महत्व 
प्रणाम करना एक सम्मान है, एक संस्कार है। प्रणाम करना एक यौगिक प्रक्रिया भी है। बड़ों को हाथ जोड़कर प्रणाम करने का वैज्ञानिक महत्व भी है। नमस्कार मन, वचन और शरीर तीनों में से किसी एक के माध्यम से किया जाता है।


भारतीय संस्कृति में जन्म से मृत्यु तक संस्कारों की अमृत धारा प्रवाहित होती रहती है ! अच्छे संस्कार व्यक्ति को यशश्वी , उर्जावान व् गुणवान बनाते हैं ! संस्कार देश की परिधि निर्धारित करती है . 



भारतीय धर्म-ग्रंथों में प्रणाम की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। इसके तहत जब भी कोई व्यक्ति अपने से बड़ों के पास जाता है तो वह प्रणत हो जाता है। प्रणाम का सीधा संबंध प्रणत से है, जिसका अर्थ होता है विनीत होना, नम्र होना और किसी के सामने शीश झुकाना। चूंकि व्यक्ति की कामनाएं अनंत होती हैं। इसलिए यह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने से बड़ों के पास कैसी कामना लेकर गया है। प्रणत व्यक्ति अपने दोनों हाथ जोड़कर और अपनी छाती से लगाकर बड़ों को प्रणाम करता है। 

महाभारत का युद्ध चल रहा था -
एक दिन दुर्योधन के व्यंग्य से आहत होकर "भीष्म पितामह" घोषणा कर देते हैं कि -
"मैं कल पांडवों का वध कर दूँगा"
उनकी घोषणा का पता चलते ही पांडवों के शिविर में बेचैनी बढ़ गई -
भीष्म की क्षमताओं के बारे में सभी को पता था इसलिए सभी किसी अनिष्ट की आशंका से परेशान हो गए|
तब -
श्री कृष्ण ने द्रौपदी से कहा अभी मेरे साथ चलो -
श्री कृष्ण द्रौपदी को लेकर सीधे भीष्म पितामह के शिविर में पहुँच गए -

गणेश जी की साधना शीघ्र फलदायी होती है

प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी को विनायक, विघ्नेश्वर, गणपति, लंबोदर के नाम से भी जाना जाता हैं। हिन्दू धर्म के अनुसार किसी भी कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है।

भगवान गणेशजी की साधना शीघ्र फलदायी होती है। उनको दुर्वा अतिप्रिय है। इसे चढ़ाने से भगवान गणेश तुरंत प्रसन्न होते हैं। मात्र 10 नाम का प्रतिदिन जप ही उनके लिए पर्याप्त होता है। श्रीगणेश की पूजा कैसे की जाती है और कैसे उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है, आइए जानें -


2016-09-06

Jio fix some issues

According to a few early birds, the SIM card isn't working on all handsets. 
There can be several reasons to this. Here are a few ways to fix some issues

  1. Firstly, if your phone is only 2G/3G compatible you won't be able to use the Jio SIM. 
  2. You need to first check the network connection specifications on the box in which your device arrived. If it doesn't support 4G, you can't get the SIM.
  3. Secondly, though the company has mentioned the process to port in to its network, requests are yet to be registered with the company. 
  4. Hence if you're one who doesn't want to change your number, you won't be able to use Jio (at least for the time being).

2016-09-05

लंदन में कपिल शर्मा और उनकी टीम

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड और टीम के साथ मना रहे हैं वेकेशन। जी हां कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड टीम और अपनी मां के साथ लंदन गए थे। लंदन में लाइव शो में परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ कपिल और उनकी टीम में वहां जमकर एन्जॉय किया।  कपिल की मां, उनकी टीम के बाकी मेंबर्स (सुनील ग्रोवर, किकू शारदा, अली असगर, चंदन प्रभाकर) ने भी इस वेकेशन को जमकर एन्जॉय किया। साथ ही सोशल साइट्स पर हॉलिडे की फोटोज भी पोस्ट की हैं। 

 कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा इन दिनों लंदन में अपने कॉमेडी के जौहर दिखा रहे है। दरअसल, कपिल अपने नए शो 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम के साथ लंदन से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। लंदन में कपिल और उनकी टीम ने लाइव शो में परफॉर्मेंस देने के बाद वहां काफी मस्ती भी की।


लोकतंत्र की भयानक परिभाषा

कल एक सरकारी स्कुल का 12-13 वर्ष का विद्यार्थी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जा रहा था, मैंने कौतूहलवश पूछा कि ये क्या है, उसने कहा 'अंकल 15 अगस्त को मैं और मेरी छोटी बहन अपने टपरे पर झंडा वंदन करेंगे'
मैंने कहा "बेटा ये तो बहुत अच्छी बात है, एक बात और बताओ, लोकतंत्र का मतलब समझते हो...???"

उसका जवाब सुनकर मेरे पैरोँ तले जमींन ही खसक गयी, पढ़िए उसका जवाब क्या था...


"अंकल,15 अगस्त 47 को हमारा देश आजाद हुआ था,उसके बाद हमारे यहाँ लोकतंत्र आया, दादाजी बताते है की अंग्रेजो ने बहुत अत्याचार किये, लेकिन अंग्रेज़ो में अनुशासन भी बहुत था, टाईम के बड़े पाबन्द थे,वो जनता को ठीक करना जानते थे, कानून का पालन नही करने वालो को तत्काल जेल में डाल देते थे, उनके द्वारा बनाई गई सड़के और पुल आज भी मौजूद है, उस जमाने में घोटाले, भ्रष्टाचार किसी को पता ही नही था, ....."

मैंने बीच में ही टोकते हुए कहा "बेटा, मैं लोकतंत्र के बारे में पूछ रहा हूँ,"

"अंकल, मैं आगे वही तो बता रहा हूँ, उस जमाने में हम अंग्रेजो के गुलाम थे,ऐसा दादाजी बताते है, आज लोकतंत्र है, मतलब चुनाव में जो दादा पहलवान टाईप के गुंडे लोग खड़े हो जाते है, वो जीत जाते है, हमारे पड़ोस वाला कलुआ अब पार्सद बन गया है, 6 महीने में ही बड़ी गाडी खरीद ली है, पेले तो उसके माँ बाप हम्माली करते थे,अब पुराना मकान तोड़ कर उसे आगे तक बढ़ाया और नया मकान बना रहा है,पुलिस वाले भी उसके दोस्त है, रात को ओटले पर ये सब दोस्त दारू पीते है, मोहल्ले वाले कुछ नही बोलते, मेरे परीक्षा के दिनों में मैं पढ़ाई नही कर पा रहा था,इतना तमाशा करते है अंकल ये लोग," 

गंगेश्वर महादेव के दर्शन से सभी तीर्थो की यात्रा का फल प्राप्त होता है

गंगेश्‍वर शब्‍द का अर्थ भगवान शिव होता है जो अपने बालों में गंगा को समेटे हुए है। भगवान शिव को धरती पर प्रवाहित होने वाली गंगा का स्‍वामी माना जाता है। गंगेश्‍वर मंदिर, भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर फादुम नामक गांव में स्थित है जो दीव से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी की बधाई

।। श्री गणेशाय नम:।।

इस बार वाकई ये दोहा अपने शाब्दिक रूप में चरितार्थ हो रहा है।

"गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाँय"

शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी एक ही दिन है।

गणेश चतुर्थी और शिक्षक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐ।

मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियाँ एवं समृद्धि प्रदान करे।

।। ऊँ श्री गं गं गणपतये नम: ।।


वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

2016-09-03

7वें वेतन आयोग की एनोमली समिति का गठन

भारत सरकार ने अपने अधीन काम करने वाले करीब 43 लाख कर्मचारी और करीब 57 लाख पेंशनधारियों के लिए सातवां वेतन आयोग 1-1-2016 से लागू कर दिया है. अगस्त महीने की अंतिम तारीख को इन लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों के खाते में बढ़ा हुआ वेतन भी आ गया है. आधे से ज्यादा कर्मचारियों के खाते में एरियर भी आ गया है. लेकिन यह ये टेलर था पिक्चर अभी बाकी है , वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ी कई विसंगतियों (अनोमली) और शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार की ओर से कहा गया था कि हर मुद्दे का हल समितियां बनाकर किया जाएगा.

अब तक 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर कर्मचारियों की नाराजगी के बाद उठे सवालों के समाधान के लिए सरकार की ओर से तीन समितियों के गठन का ऐलान किया गया था. जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में अलाउंस को लेकर हुए विवाद से जुड़ी एक समिति, दूसरी समिति पेंशन को लेकर और तीसरी समिति वेतनमान में कथित विसंगतियों को लेकर बनाई जानी थी.


तीनों अहम समितियों का हुआ गठन


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद तीनों समितियों का गठन कर दिया गया है और विवादों पर सरकार और कर्मचारी संगठनों के नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो गई है. कर्मचारी संगठन के नेताओं में पेंशन को लेकर आयोग की सिफारिशों में कुछ आपत्तियां जताई हैं और उनको सरकार के समक्ष समिति की बैठक में उठाया भी है. इन सभी समितियों को अपनी रिपोर्ट 4 महीने के भीतर देनी है.

निष्कलंक महादेव, शिवजी के पांच स्वयंभू शिवलिंग हैं

गुजरात के भावनगर में कोलियाक तट (Koliyak Beach) से तीन किलोमीटर अंदर अरब सागर में स्तिथ है निष्कलंक महादेव। यहाँ पर अरब सागर की लहरें रोज़ शिवलिंगों का जलाभिषेक करती हैं। लोग पानी में पैदल चलकर ही इस मंदिर में दर्शन करने जाते है। इसके लिए उन्हें ज्वार (Tide) के उतरने का इंतज़ार करना पड़ता है।  भारी ज्वार (Heavy Tide) के वक़्त केवल मंदिर की पताका और खम्भा ही नजर आता है।  जिसे देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता की पानी की नीचे समुंद्र मैं महादेव का प्राचिन मंदीर स्तिथ हैं। यहाँ पर शिवजी के पांच स्वयंभू शिवलिंग हैं।



2016-09-02

Tarnetar Fair

तरनेतर- जो कि ज़िला सुरेंद्रनगर में है. राजकोट के पास , गुजरात सुरेन्द्रनगर पंचाल की भूमि से जानी जाती है, थान का एक गाँव तरनेतर है इस गाँव में एक त्रिनेश्वर महादेव का सुप्रसिद मंदिर है | और हर साल मंदिर में पांच दिन मेला लगता है | 

गणेश चतुर्थी के दिन से तरनेतर का यह मेला शुरु होता है। गुजरात के हर रंग को यहां देख सकते हैं आप।

कान्हा की फरियाद व्हाट्सएप्पबहुत सतायो

कान्हा की फरियाद अपनी माँ से

मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो
सब ग्वाल बाल मिल जुल
नया ग्रुप बनायो

मईया मोरी व्हाट्सएप्प
बहुत सतायो


मैं सबसे छोटा सा बालक
    ग्रुप में जगह न पायो
सब बैठे चैटटिंग करते है
      मोसो गाय चरवायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
     बहुत सतायो


बलदाऊ कहते है मुझसे
       बंसी मती बजायो
बंसी की धुन सुन सुन के
     रिंगटोन भूली जायो
मईया मोरी व्हाट्सएप्प
          बहुत सतायो

पति एक प्रेमी को नमन

संगिनी!/

सात फेरे जब लिए थे/
सात जन्मों के सफर तक/
एक जीवन चलो बीता/
साथ यद्यपि मध्य छूटा/
किन्तु छः है शेष अब भी/
तुम चलो आता हूँ मैं भी/
करके कुछ दायित्व पूरे/
हैं जो कुछ सपने अधूरे/
चल तुझे मैं छोड़ आऊँ/
देह हाथों में उठाकर/
टूट कर न हार कर/
धिक्कार है संसार पर/
तू मेरी है मैं तुझे ले जाऊँगा/

Reliance Jio 4G services

Reliance has announced plans to open up its Jio 4G service to all from September 5. The service, which was rolled out in beta for select smartphones and Reliance LYF devices, will now be available for everyone.


Reliance had a phased rollout for its Jio services with initial availability restricted to its own employees and those buying their LYF devices. Recently, Reliance Jio was made available to select smartphones from select device manufacturers. Starting September, Reliance Jio’s 4G service will be available to everyone with the ‘free welcome offer’. The newly announced offer gives free data services for four months and the tariff starts at Rs 19 from January 2017.