2016-11-22

AADHAR CARD KE BARE ME JAANKARI

AADHAR CARD KE BARE ME JAANE – 

आधार कार्ड की जानकारी हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करते है आधार कार्ड के बारे में, Aadhar Card भारत सरकार (India Government)  द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा Card है जो की किसी भी नागरिक के लिए पहचान को प्रमाणित करता है .


Aadhar Card Online

आधार कार्ड में कुल 12 अंक की विशेष Number अंकित रहती है जो की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.)  (Unique Identification Authority of India ) द्वारा उस व्यक्ति के नाम पर Issue किया जाता है , जो की किसी भी व्यक्ति की पहचान और उसके Address का Proof होता है . 

Aadhar Card जो की बनने के बाद हमे Original Aadhar Card  डॉक द्वारा  प्राप्त होता है . 

Aadhar Card Online Registration के लिए कोई भी नागरिक Apply कर सकता है बसर्ते वह भारतीय नागरिक हो और आधार कार्ड विभाग द्वारा बनाए गए सभी नियमों को पालन करता हो



आधार कार्ड बनवाने के नियम  –

  1.  वह भारत का नागरिक हो
  2. उसकी Age चाहे कितनी भी हो Aadhar Card Apply कर सकताहै
  3.  इसे बच्चे बूढ़े, पुरुष और स्त्री कोई भी बनवा सकता है , किसी के लिए कोई बाध्यता नहीं है
  4. आधार कार्ड एक व्यक्ति के लिए एक ही बार बनवा सकता है और कोई Correction बाद में चाहे तो Original Aadhar Crrection Form के जरिये  हो सकता है
  5. आधार कार्ड के लिए कोई Aadhar Card Fees नहीं है
  6. Aadhar Card के लिए एक Passport Size का फोटो होना अनिवार्य है
  7. आधार के Address Proof के लिए अपने घर का राशन कार्ड और पहचान के लिए Marksheet या Voter Id मान्य है
  8.  बच्चों के लिए उनके Parents के Aadhar card के Basis पर Aadhar card Issue करवा सकते है.
  9.  Aadhar Card एक बार apply करने के बाद हम कभी भी portel द्वारा Aadhar card online status जान सकते है.


आधार कार्ड के लाभ –

  1. आधार कार्ड में Mention 12 Number ही उस व्यक्ति की पहचान है
  2. आधार कार्ड के द्वारा Mobile Sim, Phone Connection पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते है
  3. Aadhar Card सरकारी और गैर सरकारी Service की सुविधाएं प्राप्त करने में Helpful होता है
  4. Aadhar Card Serial No पूरे देश एक तरफ से Serial wise है यानि इसमें किसी भी भेदभाव को नहीं रखा गया है ,
  5. एक बार एक ही व्यक्ति को Aadhar Card number देने से गलत या नकली व्यक्ति की पहचान आसानी से किया जा सकता है
  6. आधार कार्ड Biomitric और Demographic डेमोग्राफिक विधि से बनाया जाता है जिससे इसमें गलत की सम्भावना न के बराबर होती है.
  7.  Aadhar card का उपयोग अब Banking , रसोई गैस subsidy से सीधे रूप में जोड़ा गया है जिसके द्वारा हम Government की योजनाओ  का लाभ सीधे रूप से ले सकते है


Aadhar card हमारी पहचान का Proof है न की हमारी नागरिकता का , यानि Aadhar card का उपयोग हम अपनी पहचान के रूप में कर सकते है लेकिन इसका उपयोग Voting के लिए नहीं किया जा सकता है .

वैसे तो भारत के राज्यों में इसको मान्यता मिल चुकी है है फिर भी बीच बीच में Aadhar card को लेकर विवाद भी होते रहे है लेकिन इसकी उपयोगिता को बनाने के लिए Government  ने अब कई सरकारी सेवाओं को इससे सीधे रूप से जोड़ दिया है जिसके चलते इसका महत्व अब बहुत बढ़ गया है

Aadhar card खो जाने की स्थिति में हम अपने Registered Mobile number की Help से कभी भी Online Portel द्वारा हम Aadhar card online Print Copy कभी भी प्राप्त कर सकते है और यदि Name या Address में कोई Correction करवाना चाहते है तो हम कभी भी करवा सकते है ,

अब तो Indian Government ने इसकी उपयोगिता को बनाने के इसको निजी Agencies को भी बनाने का जिम्मा दिया गया है जिसके द्वारा अब लोग अब अपने गली मुह्हले में भी इन Agencies द्वारा लगाए गए Camp की Help से कभी भी Aadhar card बनवा सकते है.


आपको हमारे द्वारा दी गयी  Aadhar card के बारे में दी गयी जानकारी कैसी लगी Please हमे Comment Box की सहायता से जरूर बताये और हमारे पेज  के लिए कोई सुझाव हो तो तो भी हमे मेल करे .

No comments:

Post a Comment